Pages

Desh bhakti shayari hindi language - वतन परस्ती शायरी


Desh bhakti shayari hindi language :-

ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा,
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा,
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए,
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये... जय हिन्द ।।
Desh bhakti shayari hindi language 

Desh bhakti slogan in hindi :-

फिर उड़ गयी मेरी नींद,
ये सोच कर, की...
जो शहीदों का बहा खून मेरी नींद के लिए था... जय हिन्द ।।
Desh bhakti slogan in hindi


Rashtriya ekta poem in hindi :-

जिसका ताज हिमालय है,
जहा बहती नदी गंगा मैया है,
जहा "अनेकता में एकता" है,
"सत्यमेव जयते" जहा का नारा है,
वो देश हिंदुस्तान हमारा है... जय हिन्द ।।
Rashtriya ekta poem in hindi वतन परस्ती शायरी


External Links:-

अन्य महत्वपूर्ण बातें :-

  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark करे ।
  • ये लेख "http://dailylife360.com/" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • कमेंट बॉक्स में अपने दिल की बात जरूर लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।
  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    No comments:

    Post a Comment