Pages

Beautiful images with quotes about life in hindi

#1
जिंदगी मै हमेशा मुस्कराने की आदत डालो,
क्योंकि इस दुनिया मैं आप को रुलाने वालों की कमी नहीं हैं..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !!




#2
जिदंगी मे उतार चङाव
का आना बहुत जरुरी है
क्योकि ECG मे सीधी लाईन
का मतलब मौत ही होता है..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !!



#3
जिंदगी मै हमेशा ऊपर उठने की आदत डालो,
क्योंकि आप की टांग खींचने वालों की दुनिया मै कमी नहीं है..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !!



#4

एक आदमी जंगल से गुजर रहा था । उसे चार स्त्रियां मिली।

उस आदमी ने पहली से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "बुद्धि "
उस आदमी ने पूछा:- तुम कहां रहती हो?
उसने कहा:- मनुष्य के दिमाग में।

दूसरी स्त्री से पूछा - बहन तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "लज्जा"।
उस आदमी ने पूछा:- तुम कहां रहती हो ?
उसने कहा:- आंख में ।

तीसरी से पूछा - तुम्हारा क्या नाम हैं ?
उसने कहा "हिम्मत"
उस आदमी ने पूछा:- कहां रहती हो ?
उसने कहा:-  दिल में ।

चौथी से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहा "तंदुरूस्ती"
उस आदमी ने पूछा:- कहां रहती हो ?
उसने कहा:- पेट में।

वह आदमी अब थोडा आगे बढा तों फिर उसे चार पुरूष मिले।

उसने पहले पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
" क्रोध "
उस आदमी ने पूछा:- कहां रहतें हो ?
उसने कहा:-  दिमाग में,
उस आदमी ने पूछा:- दिमाग में तो बुद्धि रहती हैं, तुम कैसे रहते हो?
उसने कहा:- जब मैं वहां रहता हुं तो बुद्धि वहां से विदा हो जाती हैं।

दूसरे पुरूष से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
उसने कहां -" लोभ"।
उस आदमी ने पूछा:- कहां रहते हो?
उसने कहा:- आंख में।
उस आदमी ने पूछा:- आंख में तो लज्जा रहती हैं तुम कैसे रहते हो।
उसने कहा:- जब मैं आता हूं तो लज्जा वहां से प्रस्थान कर जाती हैं ।

तीसरें से पूछा - तुम्हारा नाम क्या हैं ?
जबाब मिला "भय"।
उस आदमी ने पूछा:- कहां रहते हो?
उसने कहा:- दिल में।
उस आदमी ने पूछा:- दिल में तो हिम्मत रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
उसने कहा:- जब मैं आता हूं तो हिम्मत वहां से नौ दो ग्यारह हो जाती हैं।

उस आदमी ने पूछा:-चौथे से पूछा तुम्हारा नाम क्या हैं?
उसने कहा - "रोग"।
उस आदमी ने पूछा:- कहां रहतें हो?
उसने कहा:- पेट में।
उस आदमी ने पूछा:- पेट में तो तंदरूस्ती रहती हैं तुम कैसे रहते हो?
उसने कहा:- जब मैं आता हूं तो तंदरूस्ती वहां से रवाना हो जाती हैं।

जीवन की हर विपरीत परिस्थिथि में यदि हम उपरोक्त वर्णित बातो को याद रखे तो कई चीजे टाली जा सकती है..!! सुविचार Thought Suvichar Quotes Anmol Vachan !!



मिलते जुलते अन्य लेख(Similar Posts):-






अन्य महत्वपूर्ण बातें :-



  • अगर आपको ये वेबसाइट अच्छी, दमदार, मस्त लगे तो इसे Bookmark में जोड़े ।
  • मुख्य पृष्ठ पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • डेस्कटॉप वर्ज़न देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • सभी लेख देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • अपने मन पसंद के ग्रुप (Whatsapp, Viber,...etc...) से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • Whatsapp Group पर सभी ग्रुप देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार, प्यार, दोस्ती, गम भरी व अन्य तरह की शायरियां पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी में मज़ेदार दमदार हँसी मज़ाक के चुटकुले पढ़ने व देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • हिंदी सुविचारों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • देश भक्ति शायरियां, कहानियाँ, कविताएँ, गानों के लिए यहाँ क्लिक करे ।
  • ये लेख "ईशान इंफोटेक आईटी सोलूशन्स" द्वारा रजिस्टर्ड है ।
  • आपसे निवेदन है की इस स्वदेशी वेबसाइट के बारे में सबको बताये ।
  • किसी भी प्रकार की कोई कमी लगे तो अपनी प्रतिक्रिया कमेंट बॉक्स में लिखे ।
  • यह साइट देखने के लिए धन्यवाद् , आपका यहाँ फिर इंतज़ार रहेगा ।

  • चेतावनी :- इस वेबसाइट से बिना अनुमती के इसकी सामग्री अन्य वेबसाइट/ब्लॊग में नहीं लगाए, वरना चोर वेबसाइट को डिलीट/हैक/क़ानूनी शिकायत कर दी जाएगी या जुर्माना लगाया जायेगा ।

    beautiful images with quotes about life in hindi beautiful quotes in marathi beautiful quotes on life in hindi with images beautiful suvichar beautiful suvichar in hindi bhakti suvichar image bhakti suvichar in hindi buddha suvichar in marathi comedy suvichar comedy suvichar in hindi daily suvichar daily suvichar in hindi dainik bhaskar suvichar in hindi dainik suvichar image dainik suvichar in hindi dainik suvichar in hindi wallpaper dainik suvichar in hindi with images diwali suvichar diwali suvichar in hindi dosti suvichar image dosti suvichar in hindi dosti suvichar wallpaper